कोलकाता। कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों को अब रिटायरमेंट का नोटिस एक साल पहले दिया जायेगा। CMPFO की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है। बैठक में हुए फैसले के मुताबिक कोल इंडिया के निदेशक विनय रंजन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ईसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, डब्यू के सीएल, एनसीएल, एमसीएल, एसईसीएल के निदेशक कार्मिक और सीएमपीडीआई के निदेशक (टी/सीआरडी) को पत्र लिखा गया है। टर्मिनल बकाया के समय पर प्रोसेसिंग के लिए सेवानिवृत्ति नोटिस संबंधित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तारीख से कम से कम एक वर्ष पहले जारी किया जाएगा

पत्र में 16 अगस्त को नागपुर में हुए CMPFO की न्यासी बोर्ड के फैसले का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि रिटायर कर्मचारियों के सीएमपीएफ और टर्मिनल बकाया के समय पर प्रोसेसिंग के लिए सेवानिवृत्ति नोटिस संबंधित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की तारीख से कम से कम एक वर्ष पहले जारी किया जाएगा।

सेवानिवृति नोटिस की एक प्रति रिजनल आफिस में भी भेजी जायेगी। बोर्ड की बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि जहां से कर्मचारी रिटायर होंगे, रिटायर कर्मी की पूर्व तैनाती के स्थान, सीएमपीएफओ के संबंधित कार्यालयों के समन्वय से सभी प्रांसगिक दस्तावेजों को समय पर प्रोसेस और वितरण के लिए सभी प्रांसंगिक दस्तावेजों को पूरा करने के लिए जिम्मेदारी होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...