धनबाद : शहर के बीचों बीच पॉश इलाके में बैंक डकैती की घटना ये बयां करने को काफी हैं की अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं। धनबाद के बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने स्थित मुथुट फाइनेंस में डकैती करने आये अपराधियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर होने के घटना शहर के प्रशासन के लिए एक चुनौती थी। इस एनकाउंटर में पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया । प्राथमिक सूचना के मुताबिक अपराधी पांच की संख्या में लूटने आते थे।

प्रशाशन के कारवाई की हो रही है चर्चा

एनकाउंटर की घटना जिसने भी देखा पुलिस प्रशासन के फिल्मी स्टाइल नजर आने लगा। बैंक मोड़ का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है। जहां व्यावसायिक केंद्र के साथ-साथ बड़े बड़े कार्यालय स्थित है। इतने भीड़ भाड़ वाले इलाके में डकैतों का एनकाउंटर पुलिस टीम के लिए चुनौती भरा था।परंतु पुलिस की चौकस टीम ने जिस तरह से एनकाउंटर और बाकी अपराधियों को पकड़ा,उससे ये संदेश साफ है की धनबाद पुलिस अब काफी सजग है और अपराधियों को अपराध की दुनिया से किनारा करना पड़ेगा।

घटना के संबंध में पुलिस पदाधिकारी ने बताया की प्राथमिक जानकारी में सभी लूटेरे बाहर के बताये जा रहे हैं। वहीं एनकाउंटर के बाद तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कुछ लुटेरे भागने में सफल रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर ही पुलिस गाड़ी से उतरते ही दोनों ओर से गोलीबारी हुई, जिसमें एक अपराधी मारा गया. वहीं लुटेरों ने बैंक के भीतर मुथुट फिनांस के मैनेजर विक्रम राज के साथ मारपीट भी की है. हालांकि वे लूटने में सफल नहीं हो सके हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...