BIG BREAKING : जैप कमांडेंट पर जवान ने किया हमले का प्रयास, मॉर्निंग वॉक के दौरान….
गोविंदपुर : जैप -3 के कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक पर एक सिपाही ने भुजाली से हमला करने का प्रयास किया। घटना शनिवार सुबह की है। शनिवार सुबह जैप परिसर के अंदर कमांडेंट टहल रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी। समय रहते ही कमांडर ने उसकी मंशा भांप ली और हमले से बाल बाल बच गए। गोविंदपुर पुलिस ने आरोपी जवान रविशंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही के सिर पर खून सवार था। उसने कमांडेंट की हत्या के नीयत से ही हमला का प्रयास किया। घटना के बाद हमलावर जवान को मौके पर ही अन्य जवानों की मदद से कमांडर ने दबोच लिया। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कमांडेंट ने उनके खिलाफ गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसके आधार पर उसे जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में रविशंकर पिछले 8 वर्षों से बर्खास्त था कुछ दिन पूर्व ही उसे पुनर्बहाल किया गया था। उसकी मानसिक स्थिति को लेकर उसके साथी भी सवाल उठाते रहे हैं।