बैंग्लुरू। भारतीय हॉकी के लिए बुरी खबर है। एशिया कप हॉकी से कप्तान रूपिंदर पाल सिंह बाहर हो गये हैं। पुरूष हॉकी टीम के कप्तान को इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होने को भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रूपिंदर पाल सिंह ट्रेनिंग के दौरान चोट खा बैठे थे।
ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर की जगह पर अब उपकप्तान वीरेंद्र लकड़ा टीम की कंप्तानी करेंगे। वहीं स्ट्राइकर एसवी सुनील 20 सदस्यीय टीम के नये उपकप्तान होंगे। सन्यास से वापसी करने वाले रूपिंदर की जगह नीलम संजीम जैश जगह लेंगे। एशिया कप 23 मई से जकार्ता में होने वाला है। उससे पहले भारतीय प्रैक्टिश में जुटी है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम पिछली बार एशिया कप चैंपियन रही थी। कोच बीजे करियप्पा ने कहा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि रूपिंदर पाल को ट्रेनिंग सत्र में चोट लग गयी। वो हीरो एशिया कप का हिस्सा नहीं होगा। हालांकि कोच ने कहा कि रूपिंदर की जगह लेने के लिए टीम में कई खिलाड़ी मौजूद हैं। कोच ने उम्मीद जतायी है कि टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...