बिहार के शिवहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर 104 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर की गई है। पुलिस ने इस दौरान 72 शराब कारोबारियों के साथ ही 32 वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गई है। इसके अलावा मोतिहारी में शराब पीकर हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मोतिहारी में 9 लोग गिरफ्तार

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया। इधर मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर रोड में देर रात रैश ड्राइविंग कर रही गाड़ी का पुलिस ने पीछा किया। इसके बाद कार सवार को पकड़ लिया गया है। कार से देशी व विदेशी शराब बरामद हुई। युवकों की पहचान सिकंदरपुर बांध रोड निवासी प्रमोद महतो व मुसहरी के चकासन बैधनाथ निवासी शत्रुघ्न के रुप मे हुई।

शराब मामले में अब तक पटना में 1. 80 लाख छापेमारी

पटना जिले में शराब को लेकर 1 अप्रैल 2016 से 10 सितंबर 2022 तक 1.80लाख छापेमारी की गई और 61 हजार 520 अभियोग दर्ज किए गए। साथ ही इस 86 हजार 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया। केवल सितंबर माह में 1 हजार 398 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 706 व पुलिस विभाग द्वारा 692 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि छापेमारी के बाद 16 लाख 33 हजार 852 लीटर शराब जब्त की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...