धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात औचक छापामारी कर 30 टन अवैध कोयला वह 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू राजगंज से जप्त किया।

इस संबंध में खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि बीती रात लगभग 11:00 बजे से लेकर देर रात तक जिला खनन टास्क फोर्स ने छापामारी अभियान चलाया।

इस क्रम में राजगंज थाना क्षेत्र के चार्ली बंगला के पास राजगंज पुलिस के सहयोग से राजगंज अंडरपास पुल के नजदीक गोविंदपुर की ओर जाते हुए सड़क पर खनिज के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध औचक छापामारी की।

इस क्रम में 30 टन अवैध कोयला लोड हाइवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 09 एबी 9887 तथा 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू लोड ट्रैक्टर संख्या जेएच 10 सीएस 6164 को बिना परिवहन चालान के परिवहन करते पाया गया।

दोनों वाहनों को जप्त कर राजगंज थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज की गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...