गुजरात : बड़ोदरा में दो मंजिला मकान ढहने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय मकान के रिनोवेशन का काम चल रहा था। जानकारी के मुताबिक हादसा बड़ोदरा जिले के कर्जन नगर के एक गांव में हुआ है। मरने वाले तीनों मजदूर पेशे से मजदूर थे।

घटना के बाद बचाव अभियान चलाते राहत कर्मियों की वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान ढहने के बाद घटनास्थल पर काफी मलव जमा हो गया है। जिस जेसीबी मशीन की मदद से हटाने कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद लोगों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।