नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म का आरोपी को भवनाथपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गढ़वा । भवनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह शौच करने गई एक नाबालिक लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है ।लड़की के पिता के द्वारा भवनाथपुर थाना में लिखित शिकायत के बाद पोस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यालय को सुपुर्त किया गया है ।
जबकि लड़की को मेडिकल के लिए महिला पुलिस के द्वारा भेजा गया है ।पीड़िता के पिता के द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की सुबह मेरी नाबालिक लड़की शौच करने गई थी कि अंधेरा में ही आरोपी सोनू कुमार 22वर्ष पिता स्व अरविंद राम भवनाथपुर बुका निवासी झाड़ी में छुपा हुआ था लडक़ी के साथ डरा धमका कर जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने आवेदन के आलोक में केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ली है।