रांची । भारतमाला परियोजना के अंतर्गत वाराणसी- रांची- कोलकाता छह लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए एजेंसियों का चयन जल्द हो जाएगा. इसके लिए कारवाई तेज कर दी गई है। इस मल्टीपरपस प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर 15 बिडरों ने रूचि दिखायी है. 610.477 किमी रोड डेवलपमेंट के लिए 12 पैकेज में काम होना है. जिसमें आठ पैकेज 1,2,3,6, 7, 8,9 और 10 के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई ने तकनीकी बिड खोल दिया है.

छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत किया जाना है. जिसमें 28,500 करोड़ की लागत आने का आकलन किया गया है. बिहार में भी यह रोड सात फेज में बनेगा वहीं, झारखंड के हिस्से में छह फेज में रोड बनना है. झारखंड एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 10 हजार करोड़ से अधिक लागत आने का आकलन किया गया है. इस नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का एलाइनमेंट नेशनल हाइवे एनएच 19, ओल्ड एनएच 2, जीटी रोड के 10-15 किमी अंदर से सामानांतर रूप से प्रारंभ होगा. एनएचएआई ने इसका टेंडर हाईब्रिड एननयूटी मोड पर कराने का निर्णय लिया है. टेंडर अलॉट होने के 2 साल में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि, इस एक्सप्रेस-वे बनने से वाराणसी-रांची कोलकोता आना काफी आसान होगा. काफी कम समय में 610 किमी की दूरी तय होगी. आवागमन सुगम होगा. भारी वाहनों के लिए बेहतर विकल्प होगा.

झारखंड में छह फेज में निर्माण

एक्सप्रेस-वे ग्रीन फील्ड की परियोजना का निर्माण कई फेज में होना है. सिर्फ झारखंड में इसे छह फेज में बांटा गया गया है. फेज संख्या आठ, नौ एवं दस चतरा जिले क अंतर्गत आता है. जिस पर भूमि अधिग्रहण से लेकर निर्माण कार्य तक 2859 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पैकेज संख्या 11 हजारीबाग के अंतर्गत है. जिस पर 1256 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. फेज संख्या 12 रामगढ़ जिले में आयेगा. जिस पर 1017 करोड़ और फेज संख्या 13 बोकारो जिला के अंतर्गत आयेगा, जिस पर 718 करोड़ रुपये खर्च होगा.

इन कंपनी ने दिखाई रूचि

एपीसीओ इंफ्राटेक प्राइवेट लि. फेज-1,2,3 के लिए

बरब्रिक प्रोजेक्ट-फेज 8

सिएगेल इंडिया प्राइवेट लि. फेज 3

दिलीप बिल्डकॉन- फेज 1 और 2

दिनेशचंद्रा आर अग्रवाल इंफ्राकॉन प्रावइेट लि.फेज 6

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्रस-फेज 1,2, 3,6,7,8, 9 और 10।

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लि. फेज-8, फेज-9 और फेज-10

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर लि. फेज 1, 2,3, 6,7, 8,9, 10।

केसीसी बिल्डकॉन प्राइवेट लि. फेज 1, 2,3

एमजी कंस्ट्रक्शन-फेज 1, 6 और 8

मोंटेकार्लो लि. फेज 7 और 8

एनकेसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लि. फेज 1

पीएनसी इंफ्राटेक लि. फेज 1, फेज 2, 3 और 6

रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लि. फेज 9 सिर्फ

पहला फेज होगा 27 किमी का

वाराणसी-रांची- कोलकाता के लिए पांच फेज में निविदा अभी जारी की गयी है. इनमें पहला फेज वाराणसी रिंग रोड से चंदौली चैनपुर रोड तक 27 किलोमीटर का है. दूसरा फेज भी 27 किमी का है. तीसरा फेज 36 किमी का है जो भभुआ-आधौरा से कोकीं गांव तक है. चौथा फेज 35 किलोमीटर का है जो पचमन गांव से अनारबनसाले गांव तक जाती है. वहीं पांचवा फेज 33.5 किमी का है जो अनारबनसाले से संग्रामपुर तक जाती है. एनएनएचएआई के पदाधिकारिों से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क के लिए शेष दो फेज के लिए निर्माण को लेकर निविदा जारी करने की कार्रवाई चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि इन दौ फेज के लिए भी कुछ ही दिनों में निविदा जारी की जा सकती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...