रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुर्गा पूजा व अन्य पर्व- त्योहारों को देखते हुए विधि-व्यवस्था को लेकर आज वरीय अधिकारियों व सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि पर्व-त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों. कही हिंसा या उपद्रव की घटना नहीं हो. आप सभी इसे सुनिश्चित करें, पर्व-त्योहार में सुरक्षा, साफ सफाई, बिजली- पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखें. सभी हाई मास्ट और स्ट्रीट लाइट्स दो दिनों के अंदर दुरुस्त करें, ताकि दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो।

उन्होंने सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत रखें. किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें. पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाके में अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें. इको फ्रेंडली पूजा मनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें पूजा को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की पहल भी की जाए।

इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, डीजी फायर सर्विसेज अनिल पाल्टा, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...