रहें सावधान : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा…अब आपकी जेब हो सकती है ढीली…जानें नए जुर्माने की दरें

Be careful: Violating traffic rules will be costly...now your pocket may become loose...know the new penalty rates

केंद्र सरकार ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वोलों के लिए 1 मार्च 2025 से सख्त नियम लागू किया है. अब अगर आपने नए ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की, तो आपको पहले से ज्यादा 10 गुना जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

साथ ही जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. इतना ही नहीं कम्यूनिटी सर्विस का भी अब प्रावधान कर दिया गया है. इसलिए घर से निकलने से पहले आप नए नियमों के बारे जान लें कि कौन सा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपको कितना जुर्माना और सजा भुगतना पड़ सकता है.

1. शराब पीकर गाड़ी चलाना( Drunken and Driving)

अगर आप नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए तो आपको 10 हजार रुपये जुर्माना देना होगा साथ ही 6 महीने के लिए जेल की हवा भी खानी पड़ेगी. इतना ही नहीं अगर आप ऐसा करते हुए दोबारा पकड़े गए तो 15 हजार फाइन के साथ 2 साल तक की जेल हो सकती है.

बता दें कि पहले यह जुर्माना सिर्फ 1 हजार रुपये से 1500 रुपये तक ही था.

2. गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करना(Using Mobile Phone While Driving)

गाड़ी चलाते वक्त अगर आप भी टेढ़ी गर्दन करके मोबाइल पर बात करते हैं तो आपके ऊपर अब 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. चाहे आप कार में हों या फिर बाइक पर.

बता दें कि इससे पहले गाड़ी चालते समय फोन का इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर केवल 500 रुपये की फाइन देनी पड़ती थी.

3. बिना हेटमेट के सजा (Riding Without Helment)

टू-व्हीलर चलाते वक्त अगर आपने हेलमेट नहीं पहन रखा है, तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. इसके साथ ही आपके लाइसेंस को भी तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाएगा.

इससे पहले यह जुर्माना 100 रुपये था. इसी तरह, कार ड्राइव करने के दौरान सीट बेल्ट नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.

4. सिग्नल तोड़ना और ओवरलोड़िग

नए ट्रैफिक नियम के तहत सिग्नल तोड़ने पर अब 500 रुपये से सीधा 5000 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. इसके अलावे अगर ओवरलोड़िंग की तो 2 हजार रुपये की जगह 20 हजार रुपये चुकाने होंगे.

5. ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग और रेसिंग

अगर आप भी पायलट बनने की शौकीन है तो अब व्यस्त सड़को पर रेसिंग करना भूल जाइए. क्योंकि अगर आप खतरनाक ड्राइविंग या रेसिंग करते हुए पकड़े जाते हैं तो अब 500 के बजाय आपको 5000 रुपये का जुर्माना भरना होगा.

और बाइक –स्कूटी पर ट्रिपलिंग करते पकड़े जाते हैं तो 100 रुपये से सीधा 1000 हजार रुपये चुकाना पड़ेगा.  इसके अलावे एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को रास्ता ने देने पर 10,000 रुपये का भारी जुर्माना देना पड़ेगा.

6. नाबालिग अपराधी

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रैफिक नियम को और भी सख्त कर दिया गया है. अगर कोई नाबालिग है और गाड़ी चलाते मिले तो 25 हजार रुपये के जुर्माने के साथ 3 साल की जेल.

इसके साथ ही 1 साल के लिए उस गाड़ा का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. और तो और 25 साल की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा.

7. दस्तावेजों की कमी

अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है, तो 5,000 रुपये और इंश्योरेंस नहीं है, तो 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.

इसके साथ ही आपको तीन महीने की जेल और कम्यूनिटी सर्विस की सजा भी दी जा सकती है. मतलब जैसे कुछ दिन ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े होकर पुलिस की मदद करना.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *