रांची: डायरिया का कहर शुरू, दो महिलाओं की गयी जान, तीन की हालत गंभीर, BDO को नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मौके पर

Ranchi: Diarrhea havoc begins, two women died, three are in critical condition, health department team led by BDO reached the spot

रांची। बारिश के साथ ही बीमारी की भी शुरुआत हो गयी है। मौसम बीमारी कई इलाकों में जानलेवा बन गयी है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची से सटे तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के जारगो गांव में आया है। जहां डायरिया से दो महिलाओं की मौत हो गयी है, वहीं कई लोग डायरिया से पीड़ित बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक तीन गंभीर लोगों को रिम्स रेफर किया गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग की माने तो जारगो पंचायत के डोमोडीह और गांगू गांव पिछले कई सप्ताह से डायरिया से ग्रसित है। हालांकि प्रशासन की तरफ से डायरिया की मौत से इंकार किया जा रहा है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है।

 

जिन महिलाओं की जान गयी है, उसमें 69 वर्षीय कमला देवी और 60 वर्षीय भदरी देवी शामिल है, वहीं पानीश्वरी देवी, विश्वनाथ महतो और रेखा देवी की हालत गंभीर है। सभी को रिम्स भेजा गया है।

 

वहीं बुंडू प्रशासन ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया है। वहीं पानी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। इससे पहले डायरिया की सूचना पर बीडीओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बीमार लोगों से मुलाकात की। बीडीओ सावित्री कुमारी ने डायरिया से मौत होने से इंकार किया है।

 

उन्होंने बताया कि जिन दो महिलाओं की मौत हुई है, दोनों पूर्व से बीमार थीं और उसी बीमारी के कारण उनकी मौत हुई है। मंगलवार को विशेष मेडिकल शिविर लगाया जाएगा और गांव के ग्रामीणों की जांच की जाएगी जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पायेगी।

Related Articles