लोहरदगा । खतियानी जोहर यात्रा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज केंद्र सरकार और बीजेपी पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली। कार्यक्रम में शामिल होने आए हजारों ग्रामीण, जेएमएम कांग्रेसी नेताओं, को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यात्रा को समर्थन देने के लिए जिलेभर से आए हुए किसान ग्रामीण अन्य सभी को हाथ जोड़कर जोहार करता हूं। हमारे ऊपर अनगिनत शोषण हुए। जानवरों के तरह बर्ताव किया गया। मां बहन का भी शोषण किया गया। वीर सपूतों ने आदिवासी समाज से जन्म लिया जिन्होंने शोषण के विरुद्ध आंदोलन किया जो आज झारखंड के रूप में देखने को मिल रहा है। कुछ आदिवासी नेता खुद को आदिवासी बोलने से बच रहे हैं पर हमें गर्व है और खुद से आदिवासी होने की बात करते हैं। आप क्या सोच सकते हैं की भगवान बिरसा मुंडा का बेटा चोर हो सकता है पर यह लोग चोर साबित करने में लगे हुए हैं।

पहला राज्य जहां मिल रहा है सभी को पेंशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला राज्य झारखंड है जहां सभी को पेंशन मिल रहा है। सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो बीडीओ (BDO) काम नहीं करेगा वो BDO हाजत में होगा। ये भी कहा की समीक्षा में कुछ कमी मिली है जिस पर अधिकारियों को झाड़ भी लगाई गई और 1 माह में सारी कमियों को दूर करने का समय दिया गया है। इस अवधि में काम नहीं करने वाले सभी पदाधिकारी दंड के भागी होंगे। साथ ही ये भी घोषणा किया कि युवा वर्ग को पढ़ाई और कोचिंग के लिए रहने खाने के लिए सरकार पैसा देगी। आदिवासियों की भावना को कोई नहीं समझ सकता। इसलिए आप आईएएस अधिकारी बने, जज बने, और हमें सहयोग करेंगे। हम सहयोग करेंगे। पूर्व की सरकार में पदाधिकारियों की पिटाई होती थी पर आज उन पदाधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान है। हम जब कानून बनाए तो भी विपक्षी के सीने पर सांप लिपट गया। ये भाईचारे का कानून नहीं बनाए।अब कानून पास होने पर लोग रंग गुलाल लगाते हैं और हमारे बीच के लोग समझ रहे हैं ।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द किया अब वहां खेती-बाड़ी होगी। वन अधिकार अधिनियम में बदलाव हुआ तो आदिवासियों के हित के विपरीत होगा इसके लिए प्रधानमंत्री से पत्राचार किया है। बच्चियां पढ़ती रहें, हम सहयोग करते रहेंगे।

हरिया दारु से बचने की दी सलाह

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हड़िया दारू फेंकिए। अब अपने घर और समाज से हमेशा के लिए हड़िया दारू की हटाएं। सरकार की योजना को माथा पर लेकर जाइए और खुशहाल रहिए। सरकार हर तरह से जरूरतमंदों को मदद करेगी इसलिए हरिया दारु को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ दें और सरकार की योजना का लाभ लें।

जो 20 सालों में नहीं हुआ वह अब हो रहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि जो काम पिछले 20 सालों में नहीं हुआ वह गठबंधन की सरकार कर रही है। गांव के गरीबों की समस्या का समाधान हो रहा है। कन्यादान, साइकिल के लिए पैसा, दुर्घटना में स्वास्थ्य सुविधा, बेरोजगारों को प्रशिक्षण आदि योजनाएं चलाई जा रही है। जिसे आप लाभ ले सकते हैं। यह आम आदमी की सरकार है आम आदमी के लिए बेहतर कदम उठाते हुए काम कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...