रांची: लोग अब नए साल के जश्न में डूबते जा रहे हैं। साल 2022 अब खत्म होने जा रहा है और नए साल 2023 की दस्तक होने जा रही है। ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि जनवरी में आखिरकार बैंकों में कितने दिनों की छुट्टियां होगी।

बैंक आम लोगों की जिंदगी में महत्वपूर्ण हिस्सा है। नगद लेनदेन से लेकर चेक जमा करने, ड्राफ्ट आदि कामों के लिए लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं । ऐसे में लंबे बैंक हॉलिडे के कारण आम लोगों को कई बार परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हॉलिडे की लिस्ट जारी की है।

जनवरी 2023 में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के नए साल के कैलेंडर के मुताबिक जनवरी 2023 में कुल 8 दिन तक बंद रहेंगे। ऐसे में जनवरी 2023 में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम हो तो उसे पहले ही पूरा कर लें। इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। जनवरी महीने में अवकाश की लिस्ट पर नजर डालें तो

  • 1 जनवरी रविवार का दिन है, जिसमें बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 जनवरी रविवार है, जाहिर है सप्ताहिक अवकाश की वजह से 8 जनवरी को बैंक बंद रहेगा।
  • 14 जनवरी मकर सक्रांति और दूसरा शनिवार है।
  • 15 जनवरी को रविवार की छुट्टियां होगी।
  • 22 जनवरी को रविवार का दिन है इस दिन सप्ताहिक अवकाश होगा।
  • 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 28 जनवरी चौथा शनिवार पड़ेगा बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 जनवरी 2023 रविवार की छुट्टियां रहेगी।

मतलब जनवरी महीने में त्योहार की छुट्टियां ज्यादा नहीं है, लेकिन रविवार और शनिवार की छुट्टियां जरूर आपके बैंक के काम में अड़ंगा डाल सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...