लखनऊ। अमिताभ बच्चन तो राजनीति से दूर हैं, लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन को पॉलिटिक्स खूब रास आया है। कई बार वो सपा की टिकट पर संसद भी गयी। अब खबर है कि जया बच्चन की विरासत को अभिषेक बच्चन संभालने वाले हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में वो प्रयागराज से चुनाव लड़ सकते हैं। किसी ने अभी इसकी पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन अंदरखाने यूपी की राजनीति में ये खिचड़ी पकने लगी है।

बता दें कि इलाहाबाद सीट पर मौजूदा समय में रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी से सांसद है। रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन की बेटी है। हेमवती नंदन को अभिनेता अमिताभ बच्चन चुनाव में मात दे चुके हैं।खबर है कि इस बार चुनाव में बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भी राजनीति में कदम रख सकते हैं। अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी मां जया बच्चन भी सपा से राज्यसभा सांसद हैं।

सूत्रों की माने तो अभिषेक बच्चन इलाहाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि अभी इसे लेकर न ही सपा की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही बच्चन परिवार की ओर से किसी ने अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने को लेकर कुछ बोला है लेकिन चर्चाएं जोरों पर चल रही हैं कि अभिषेक बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से 2024 में सपा के उम्मीदवार हो सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव मुम्बई दौरे पर भी गए थे। पार्टी के एक नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पूरा मामला फिट हो गया है। जल्द ही इसकी सूचना भी अधिकृत रूप से आ जायेगी। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन मूलरूप से इलाहाबाद (प्रयागराज) के ही रहने वाले हैं। 1984 में अभिनय से ब्रेक लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने मित्र राजीव गांधी के सपोर्ट में राजनीति में एंट्री की थी। अमिताभ बच्चन इलाहाबाद लोकसभा सीट से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ चुनाव लड़े थे।

पूर्व सीएम को हराकर अमिताभ इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे लेकिन कार्यकाल पूरा करने से पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस्तीफा दे दिया था। मौजूदा समय में बिग बी पत्नी और अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं। वह समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी रह चुकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...