झारखण्ड : रामगढ़ हादसे पर बाबूलाल मरांडी का हमला…”यह हत्या है, सरकार जिम्मेदार”

Jharkhand: Babulal Marandi's attack on Ramgarh accident: "This is murder, government is responsible"

रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में हुए भीषण खनन हादसे को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और राज्य सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खदान में दबे श्रमिकों की सलामती के लिए वे प्रार्थना करते हैं, लेकिन यह हादसा महज दुर्घटना नहीं, बल्कि “सरकारी लापरवाही से हुई हत्या” है।

मरांडी ने स्पष्ट रूप से कहा कि झारखंड में दिन के उजाले में अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है। रामगढ़, धनबाद, बोकारो और हजारीबाग में मौत का यह काला कारोबार बेरोकटोक जारी है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह ऐसे हादसों में मारे गए हर व्यक्ति की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती।

उन्होंने यह भी कहा कि अवैध खनन पुलिस और सरकारी संरक्षण में हो रहा है। “जब राज्य की सुरक्षा एक अवैध डीजीपी के हाथों में है, तो जिम्मेदारी तय करना बेमानी है,” उन्होंने तीखा तंज कसा।

रामगढ़ हादसा बाबूलाल मरांडी के मुताबिक सीसीएल द्वारा खदान बंद किए जाने के बावजूद माफिया ने वहां अवैध खनन फिर शुरू कर दिया। उन्होंने सरकार की नाकामी बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की और कहा कि अब इस मौत के सिलसिले को रोकना होगा।

Related Articles