रांची । विपक्षी पार्टी के नेता बाबूलाल मरांडी IAS राजीव अरुण एक्का के ट्रांसफर से संतुष्ट नहीं है। एवम आइएएस राजीव अरुण एक्का के निलंबन की मांग की है. सोशल मीडिया के जरिये सीएम हेमंत सोरेन से अपील करते हुए कहा है कि एक्का का ट्रांसफर कोई सजा नहीं. उसे निलंबित करें. आपको बता दे की हाल ही में एक वीडियो विपक्षी पार्टी द्वारा जारी किया गया था जिसके बाद खूब ववेला मचा था।

सीएम की भूमिका पर उठाई अंगुली

बाबूलाल मरांडी ने सीएम की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. कहा है कि सीएम खुद होम डिपार्टमेंट के मंत्री भी हैं. ऐसे में कोई कैसे विश्वास करेगा कि बिना सीएम की अनुमति के गृह विभाग का सचिव विभागीय फ़ाइलों को दलाल के यहां ले जाकर रखेगा।

कारवाई करने की रखी मांग

मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे कठोर कार्रवाई करें. ऐसा किये बिना सीएम अपनी ज़िम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं? उनकी बातों पर गंभीरता से सरकार विचार करे। उन्होंने ये आरोप लगाते हुए कहा की होम डिपार्टमेंट जैसे संवेदनशील एवं राज्य-देश की परम गोपनीय जानकारी रखने वाले विभाग की फ़ाइल दलाल के यहाँ ले जाने का मामला बेहद गंभीर, चिंतनीय और शर्मनाक है. इस गंभीर मामले में आफिसियल सिक्रेट एक्ट,पद का दुरुपयोग करने के आरोप की धाराओं में मुक़दमा किया जाना चाहिए. राजीव अरुण और इनके दलाल सिंडिकेट को जेल भेजना चाहिए. इधर पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ट्वीट कर गुरुजी को गद्दी सौंपने की सलाह हेमंत सोरेन की दी है

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...