नयी दिल्ली। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां के आमलोगों की जिंदगी को वो समझने की कोशिश जरूर करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा अमेरिका में भी नजर आया। अमेरिका दौरे के मद्देनजर राहुल गांधी ने ट्रक पर 190 किलोमीटर की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर की जिंदगी, काम के तरीके और उनकी कमाई के बारे में विस्तार से चर्चा की। राहुल गांधी ने ट्रक से वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक 190 किलोमीटर का सफर लिया। उन्होंने ट्रक के ड्राइवर तेजिंदर गिल से बातचीत भी की।

यहां देखे विडियो…

बातचीत के दौरान जब राहुल ने यात्रा के दौरान ट्रक ड्राइवर की महीने की कमाई के बारे में भी सवाल किया, तो जवाब सुनकर राहुल गांधी दंग रह गये। ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल ने बताया कि यहां ट्रक चलाकर भी रॉयल लाइफ जी सकते हैं। तेजिंदर ने जितनी कमाई अमेरिका में ट्रक ड्राइवर की बतायी, यहां तो उतनी कमाई तो बड़े बड़े कोरबारियों की भी नहीं होती है।

राहुल गांधी ने ट्रक में बैठने के बाद ट्रक में ड्राइवरों की सुविधाओं के अनुरूप बनी ट्रक की भी तारीफ की। राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर से भारत के ट्रक ड्राइवरों के लिए सुझाव भी मांगे, जिसके जवाब में तेजिंदर ने बताया कि ट्रक ड्राइवरों की वर्किंग टाइम लिमिट होनी चाहिये, उन्हें इलाज में कम से कम पैसे में इलाज की सुविधा मिलनी चाहिये।

तेजिंदर ने एक ट्रक ड्राइवर की कमाई का जिक्र करते हुए बताया कि अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये कमाल लेता है। जिस ड्राइवर का अपना ट्रक है, वो तो कम से कम 8-10 हजार डॉलर कमा लेता है. यानी भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बना सकते हैं। ड्राइवर की कमाई सुनकर राहुल गांधी चौक गये, उन्होंने दोबारा पूछा, कितना .. 8 लाख रुपये। ट्रक ड्राइवर तेजिंदर कहता है कि इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है। जिन लोगों के पास इंवेस्ट करने का पैसा नहीं है, उनके लिए ये विकल्प अच्छा है।

ट्रक ड्राइवर अपने साथ राहुल गांधी को ऑफिस भी ले जाता है। वहां वो कुछ वक्त बिताते हैं और सेल्फी भी लेते हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले दिनों भारत में भी ट्रक ड्राइवरों के साथ सफर किया था और उनसे बातचीत कर उनकी परेशानी और उसे दूर करने के लिए सुझाव लिये थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...