रांची। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से जुडी बड़ी अपडेट है। भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 29 और 30 अक्टूबर को रखी गयी है। ये परीक्षा रांची, पूर्वी सिंहभूम और धनबाद जिले के परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड jssc.nic.in पर अपलोड किये जायेंगे।

आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि जो भी अभ्यर्थी 40 प्रतिशत से निशक्तता यानि अंधापन, कम दृष्टि, चलन निशक्तता (दोनों हाथ प्रभावित) या सेरेब्रल पाल्सी की श्रेणी की बीमारी का शिकार हैं, उन्हें प्रमाण प्रस्तुत करने पर आयोग की तरफ से स्क्राइब की सुविधा दी जायेगी। हालांकि इसके लिए 17 अक्टूबर से पहले अभ्यर्थी को आवेदन समर्पित करना होगा।

अभ्यर्थी को आवेदन के साथ सीएमएचओ या सिविल सर्जन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा, जिसमें ये प्रमाणित किया गया हो कि अभ्यर्थी देखने या लिख पाने में अक्षम है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...