रांची। JSSC ने अभ्यर्थियों को सावधान किया है। आयोग ने सूचना जारी कर बताया है कि जानकारी मिली है कि धोखाधड़ी करने वाले कुछ लोग नियुक्तियों हेतु प्रतियोगिता परीक्षाएँ आयोजित करने वाले विभिन्न आयोगों एवं संगठनों के परीक्षार्थियों को नियुक्ति का धोखा देकर उनके प्रवेश पत्र (Admit Card) सहित मूल शैक्षणिक अभिलेख और पैसा ले लेते है। इस स्थिति में परीक्षार्थी बंधक जैसे हो जाते हैं। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावको को सचेत किया है कि वो धोखेबाजों के झांसे में ना आयें।

आयोग ने कहा है कि इससे उनका मूल शैक्षणिक अभिलेखों और धोखे की राशियों का नुकसान होगा। दरअसल आयोग प्रमाण पत्रों के सत्यापन के समय प्रवेश पत्र (Admit Card) सहित अन्य संबंधित दस्तावेज यानी आवेदन पत्र में अंकित सभी प्रमाण पत्र मूल रूप में मिलान के लिए देखे जाते हैं। ऐसे में अगर किसी के पास मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं रहने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता रद्द हो सकता है।

आयोग ने बताया है कि परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर परीक्षाफल तैयार करने तक की सारी प्रक्रियाएँ उक्त कार्यों में अनुभवी आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से संचालित करायी जाती हैं। किन विषयों की परीक्षाएँ किन केन्द्रों पर संचालित की जाएगी, किन परीक्षार्थियों का परीक्षा-केन्द्र कौन-सा होगा परीक्षा प्रश्नों का चयन कौन विशेषज्ञ करेंगे, प्रश्न कौन से होंगे, उनके उत्तर क्या होगे, किस परीक्षार्थी को कौन-सा प्रश्न सेट उत्तरित करने हेतु दिया जाएगा? ऐसे किसी भी बिन्दु पर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी संबंधित परीक्षा की समाप्ति तक आयोग के किसी भी स्तर के कर्मी या पदधारी को नहीं होती है।

आयोग के किसी भी स्तर का कोई भी कमी या पदधारी किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की कोई मदद करने की स्थिति में ही नहीं रहता है । अतः परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक सावधान रहें कि यदि कोई भी व्यक्ति आयोग के किसी भी स्तर के कर्मी या पदाधिकारी से पहचान होने अथवा आउटसोर्सिंग एजेंसी के किसी भी व्यक्ति से पहचान होने का दावा करते हुए कोई मदद पहुंचाने का धोखा देकर मूल शैक्षणिक अभिलेख या अवैध राशि मांगता है तो अविलम्ब घटना के स्पेसिफिक विवरण जैसे उदाहरण के तौर पर घटना की तिथि एवं समय घटनास्थल आरोपी का नाम एवं पता.

घटना का विवरण यदि कोई साक्ष्य हो तो उसका विवरण आदि के साथ उसकी शिकायत आयोग के ई-मेल आई०डी० [email protected] पर भेजे जिससे कि छल एवं धोखाधड़ी करने वाले ऐसे तत्वों के विरुद्ध समयानुसार प्राथमिकी दर्ज कराकर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...