बिहार: जमुई में बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर जमकर गोलीबारी की है। इसमें मजिस्ट्रेट, थाना अध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना गुरुवार की देर शाम की है। मंझवे नदी घाट पर पुलिस ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए थे। थाने लाने के क्रम में ही हमला हो गया। पुलिस ने आज इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद पुलिस द्वारा इस मामले में की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी।

घटना में हुए घायलों में सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता एवं मजिस्ट्रेट शिवम कुमार मृत्युंजय, एससी-एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, टाउन थाने के अवर निरीक्षक श्यामल किशोर साह, योगेंद्र ठाकुर, पंकज कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी हैं।

गोलीबारी कर छुड़ा लिए बालू लदे ट्रैक्टर

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम उक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मंझवे नदी घाट से अवैध बालू तस्करों द्वारा बालू की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद छापेमारी किया गया जहां से दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। पुलिस जब बालू लदे ट्रैक्टर को टाउन थाने ला रही थी तभी छ्ठुधनामा के समीप पहले से घात लगाए करीब 60 बालू तस्करों ने पुलिस टीम पर ईंट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब सुरक्षाकर्मियों ने भागने की कोशिश की तो बालू तस्करों ने गोलीबारी कर दी और बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा लिया।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

टाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध बालू तस्करों के खिलाफ छापेमारी करने गई टीम पर हमला किया गया है। इसमें आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट घायल हुए हैं। इनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...