कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना से ईडी की टीम पर हमला हुआ है। TMC नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर रेड करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची थी. तभी 200 के करीब ग्रामीणों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम पर हमला किया गया है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में हुई, जहां कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में ईडी की टीम छापेमारी करने गई थी.

कैसे हुई घटना

प्रवर्तन निदेशालय की टीम जब टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास के पास पहुंची तो उन पर हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, 200 से अधिक स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया.

भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. घटना में किसी के घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. मालूम हो कि कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी महीनों से जारी है और इसी सिलसिले में आज टीम उत्तर 24 परगना पहुंची थी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...