लखनऊ । खूंखार गैगस्टर अतिक अहमद और उसके भाई की हत्या ने यूपी में हड़कंप मचा दिया है। इधर इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। राजनीतिक हंगामा बढ़ते देख समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा मुख्यालय के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। वहीं अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता नजरबंद किये गये है।

बीजेपी नेता शलभ मण त्रिपाठी ने कहा कि हम इस घटना की तह तक जाएंगे. हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है. हमने इस घटना को गंभीरता से लिया है।मुझे नहीं लगता पुलिस से कोई चूक हुई है। घटना कैमरे के सामने हुई, इसमें कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है। उसने हत्या की आशंका इसलिए जताई थी क्योंकि वो कुख्यात अपराधी था। अतीक अहमद और भाई अशरफ की सरेआम हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए। संजय प्रसाद प्रयागराज की कमान संभालेंगे। यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है…। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों को अलर्ट किया. कानून व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में पुलिस डिप्लॉय करने का आदेश दिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...