झारखंड: जिस्मफरोशी के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश, 23 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ाये, पुलिस को देख कई आधे कपड़े में भागे…
Jharkhand: Police raided a prostitution centre, 23 young men and women were caught in suspicious condition, many ran away half-clad on seeing the police...

Jharkhand S ex Racket। जिस्मफरोशी की शिकायत पर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू ऑपरेशन को शाम 5 बजे तक चलाया। इस दौरान एक साथ आधा दर्जन होटलों में छापेमारी की गई, जिनमें जिस्मफरोशी का गोरखधंधा पकड़ा गया। जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हजारीबाग शहर के फोरलेन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर दबिश दी।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान 23 युवक-युवतियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया और छह होटलों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। पिछले कई दिनों से हजारीबाग पुलिस को सूचना मिल रही थी कि शहर के फोरलेन पर स्थित कुछ होटल और रेस्टोरेंट अवैध गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ छह होटलों पर धावा बोला। कार्रवाई के दौरान संदिग्ध हालत में युवक और युवतियां पाए गए, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।इस ऑपरेशन का नेतृत्व हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने किया।
टीम की अगुवाई एसडीओ बैजनाथ कामती ने की, जबकि सदर एसडीपीओ अमित आनंद भी कार्रवाई में मौजूद रहे। इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छह दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी लगाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को इस ऑपरेशन में शामिल किया गया।
सील किए गए होटल
प्रशासन ने छापेमारी के बाद छह होटलों को सील कर दिया। इनमें होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल रेस्टोरेंट वर्णिका शामिल हैं। इन सभी होटलों में संदिग्ध गतिविधियां पकड़ी गईं। बताया जा रहा है कि फोरलेन पर दर्जनभर होटल और रेस्टोरेंट संचालित होते हैं, लेकिन इनमें से छह पर कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
सुबह से शाम तक चले इस ऑपरेशन के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। छापेमारी की खबर फैलते ही कई लोग होटल से भागते हुए देखे गए। वहीं होटल मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में होटल संचालकों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।