VIDEO:50 साल की उम्र में कश्मीरा शाह ने पार की बोल्डनेस की सारी हदे, बिकिनी पहन दिखाया अपना बोल्ड लुक

टीवी और फिल्म अभिनेत्री कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) अपनी फिटनेस और बोल्ड अदाओं से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल में कश्मीरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पतली कमर लचकाती नजर आ रही हैं।स्विमिंग पूल किनारे बिकिनी में कश्मीरा के डांस मूव्स कमाल के हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म को याद कर ये वीडियो साझा किया है

दरअसल कश्मीरा ने अपनी फिल्म ‘जंगल’ के 22 साल पूरे होने पर सेलेब्रेशन में ये डांस वीडियो डाला है। कश्मीरा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में कश्मीरा चिल मूड में नजर आ रही हैं। वह पूल किनारे एंजॉय कर रही हैं।

कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर अपना ये वीडियो शेयर किया।वह स्विमिंग पूल के किनारे एनिमल प्रिंट की बिकिनी में नजर आ रही हैं।वीडियो में कश्मीरा, पतली कमर गाने पर डांस कर रही हैं. उनकी अदाएं कमाल की हैं। वीडियो शेयर कर, कश्मीरा ने लिखा- ‘जंगल के 22 साल’ फिल्म में कश्मीरा, फरदीन खान,उर्मिला मातोंडकर, सुनील शेट्टी और राजपाल यादव अहम रोल में थे।

सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह के इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।फैन्स कश्मीरा के कातिलाना अंदाज पर फिदा हो गए हैं।राखी सावंत और रोनित रॉय ने कश्मीरा की तारीफ की है।50 की उम्र में भी कश्मीरा शाह का स्वैग लाजव

कश्मीरा शाह, फिल्मों और छोटे पर्दे दोनों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।उनके सेक्सी फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं।कश्मीरा ने अपनी फिटनेस भी जबरदस्त मेन्टेन कर रखी है।कश्मीरा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं, इंस्टाग्राम पर करीब साढ़े सात लाख फॉलोअर्स हैं। अभिनेत्री ने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से शादी की है।दोनों की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी।

Urfi Javed: कपड़े-फूलों से नहीं बल्कि हाथ से बदन के खास हिस्से को ढकती नजर आई उर्फी जावेद..

Related Articles

close