आरा। एडिश्नल SP के पिता की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने एएसपी बेटे के पास मिलने के लिए आ रहे थे। ट्रेन से आने के दौरान वह गलत स्टेशन पर उतर गए थे और फिर दूसरे स्टेशन पर उतरने के लिए ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और फिर वह ट्रेन से नीचे गिर पड़े जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान राकेश कुमार सिन्हा के रूप में हुई है। मृत बुजुर्ग के बेटे मनीष सिन्हा बिहार STF के एएसपी हैं। STF के एडिश्नल SP मनीष सिन्हा के पिता अपने छोटे बेटे नीतीश कुमार सिन्हा के पास रहते थे। जानकारी के मुताबिक वो जहानाबाद जिले में जिला नियोजन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और वो अपने पूरे परिवार के साथ दानापुर में रहते हैं और उनके माता-पिता भी उन्हीं लोगों के साथ रहते हैं।

रविवार की शाम वह पैसेंजर ट्रेन से अपने गांव सहजौली घूमने के लिए आ रहे थे और उन्हें बनाही स्टेशन उतरना था । जैसे ही ट्रेन बिहिया स्टेशन पहुंची तो, उन्हें लगा की बनाही स्टेशन है और वह बिहिया स्टेशन पर उतर गए तभी ट्रेन खुल गई। जैसे ही ट्रेन पर राकेश सिन्हा चढ़ रहे थे। उसी दौरान वह असंतुलित होकर ट्रेन से गिर पड़े। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को मिली, घर में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना के बाद तत्काल एडिशनल एसपी मनीष सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे। आज मृत रमेश सिन्हा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...