अरवल। अब पुलिस विभाग में भी महिला पुलिसकर्मी सुरक्षित नहीं है। पिछले दिनों यूपी में महिला ASI से पुलिसकर्मियों की छेड़खानी का मामला सामने आया था, अब खबर ये है कि बिहार में महिला सिपाही के साथ साथी पुलिसकर्मियों ने ही छेड़खानी की। इस मामले में डीएम ने ASI सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

मामला बिहार के अरवल का है। यहां एक महिला सिपाही के साथ विभाग के सहकर्मियों द्वारा गंदी हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। अरवल में एक महिला सिपाही के साथ विभाग के सहकर्मियों द्वारा गंदी हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। यह महिला सिपाही अग्निशामक विभाग में तैनात है। अब इस महिला सिपाही की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने एक एएसआई सहित चार कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

महिला सिपाही ने आरोप है कि महिला सिपाही पर भद्दे भद्दे कमेंट करते रहते थे और उसे कभी कुछ तो कभी कुछ बताते रहते थे। कहते कि तुम तो बड़ी… हो। सहकर्मियों के द्वारा दिए जा रहे यौन प्रताड़ना से महिला सिपाही बहुत परेशान है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही नीरज कुमार एवं चालक उमेश सिंह को स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं एएसआई मुन्ना राम और चालक हृदयानंद कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...