ASI की मौत: ड्यूटी के दौरान दारोगा को आया हार्ट अटैक, मौत के बाद महकमे में शोक

गिरिडीह: जिले में हार्ट अटैक आने के बाद इलाज के क्रम में एक एएसआई की मौत हो गयी है। मृतक एएसआई वर्ष 2016-17 में गिरिडीह में पोस्टेड थे और जिले के गावां थाना इलाके के ही रहने वाले थे. मृतक एएसआई दरोगी सिंह फिलहाल देवघर में पोस्टेड थे और ट्रेंनिग कर रहे थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह ड्यूटी के दौरान ही अचानक दरोगी सिंह की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर लाया गया।

चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. इसी दौरान देवघर से रांची जाने के क्रम में गिरिडीह बेंगाबाद टोल टैक्स के समीप उनकी तबीयत और बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया है। जहां उनकी मौत हो गई है।

Related Articles