कोलंबो। एशिया कप का आज फाइनल मुकाबला है। भारतीय टीम के सामने आज श्रीलंका की चुनौती है। दोपहर तीन बजे से कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंका की कमान संभालेंगे। पिछले मैच में श्रीलंका फिरकी ने जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को नचाया था, उससे टीम इंडिया में जरूर चिंता बढ़ी हुई है।

हालांकि श्रीलंका और भारतीय दोनों टीम की एक खूबी आखिरी गेंद तक हार नहीं मानना है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का 213 रन डिफेंड करना, वहीं श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीतना इसका सबूत है। यानी फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

भारतीय टीम के ओपनर तो अच्छा खेल दिखा रहे हैं, लेकिन नंबर 5-6 पर कोई मजबूत बल्लेबाज दिख रही है। इशान किशन, रविंद्र जडेजा अच्छा फार्म नहीं दिखा पाये हैं। जडेजा ने गेंद से तो अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन वह बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दे पाए हैं। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग भी काफी परेशान कर रही है।

टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप को भी ये कमी काफी परेशान करने वाली है। पिछले मैच के दौरान यदि सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और केएल राहुल ने अगर कैच लपक लिए होते तो बांग्लादेश की पारी पहले ही खत्म हो जाती। नेपाल के खिलाफ ग्रुप मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कैच टपकाए थे।

इन कंडीशंस में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला आसान होने वाला नहीं है। श्रीलंकाई टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी स्पिन गेंदबाजी है। भारत के खिलाफ मैच में चरिथ असलंका और दुनिथ वेलालगे ने कहर बरपाया था। श्रीलंका के पास आखिरी गेंद तक लड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसीलिए इस टीम के खिलाफ फाइनल में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है. भारत के लिए राहत की बात यह है कि श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीष तीक्ष्णा इस मैच से बाहर हो चुके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया था। भारतीय टीम को इसका खामियाजा हार के रूप में भुगतना पड़ा था. उस हार से टीम इंडिया का बेशक कुछ ना बिगाड़ा हो, लेकिन लय जरूर टूटी। अब फाइनल में लय को फिर से हासिल करना और श्रीलंका को उसकी जमीन पर हराना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...