एशिया कप 2022: श्रीलंका बना एशिया का बादशाह, पाक को 23 रनों से दी मात

दुबई: यूएई में हुए एशिया कप फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों के अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट को छठी दफ़ा अपने नाम किया। औऱ 8 साल बाद फिर से एक बार एशिया का बॉस बना। टॉस जीतकर पाक ने पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का टोटल खड़ा करने में सफल हो पाया। जबाब में चेस करने उतरी पाकिस्तान टीम पूरे 10 विकेट खोकर 20 ओवर में 147 पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से राजपक्षे और हसारंग ने बेहतरीन पारी खेली। भानुका ने जहाँ 45 बॉल का सामना करते हुए 71 रन बनाये, तो वही हसारंग ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। एक वक्त पर 150 के टोटल के आस-पास दिखने वाला स्कोर इन दोनों के बदौलत ही 170 तक पहुँच सका। हसारंग ने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी झटके। श्रीलंका के प्रमोद ने 4 विकेट अपने नाम किये।
पाकिस्तान की और से रिजवान ने 55 रनों की पारी जरूर खेली पर यह बहुत धीमी थी। इसके लिए उन्होंने 49 गेंद लिए। पाक कैप्टन बाबर एक बार फिर नाकाम रहे और मात्र 5 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इफ्तिखार ने भी 32 रन बनाए पर उन्होंने भी 31 गेंदों का सामना किया।
भानुका राजपक्षे को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। तो वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट हसारंग को मिला।