झारखंड: जेल से निकलते ही नेताजी को झट से पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, मारपीट के केस में जेल से निकले बाहर, तो अब हत्या के केस में हो गये अंदर..जानिये पूरा मामला

Jharkhand: As soon as Netaji came out of jail, he was arrested by the police. He came out of jail in a case of assault and now he is behind bars in a murder case..Know the whole matter

रांची। जेल से बाहर निकलते ही एक नेताजी को पुलिस ने झट से दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उनसे हत्या के एक मामले में पूछताछ करेगी। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को वार्ड नंबर 22 के पूर्व पार्षद मो. असलम की जमानत याचिका मंजूर की थी। उनके खिलाफ एक युवक पर जानलेवा हमले का आरोप था।जस्टिस अंबुजनाथ की अदालत ने 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की।

 

जमानत मिलने के बाद वह जैसे ही जेल से बाहर निकला, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे कुरकुरे की हत्या को लेकर पूछताछ करेगी। दरअसल असलम को बेरहमी से मारने के आरोप में पूर्व पार्षद मो. असलम होटवार जेल में बंद था। पुलिस ने जमानत पर बाहर निकलते ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया।

 

जानकारी के मुताबिक असलम पर 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक पर हुए साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे हत्याकांड में संलिप्त रहने का आरोप है। पुलिस पूर्व पार्षद को कुरकुरे हत्याकांड का सूत्रधार मानकर पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पूर्व पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

बताया जा रहा है कि लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर 22 जनवरी को असलम और उसके भाइयों ने हिंदपीढ़ी में अप्पू नामक युवक को बेरहमी से पीटा था। अप्पू के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ।

 

पुलिस ने पूर्व पार्षद व उसके भाइयों की तलाश शुरू की, लेकिन सभी फरार हो गए। इसके बाद 26 जून को पूर्व पार्षद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद से वह जेल में ही था। 47 दिनों बाद वह जमानत पर जेल से बाहर निकला। पूर्व पार्षद के जमानत पर बाहर आने की जानकारी हिंदपीढ़ी थाने को पहले से थी।

 

यही वजह है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की एक टीम पहले से जेल गेट के बाहर मौजूद थी। पूर्व पार्षद के जेल से बाहर आते ही हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या के बाद पीड़ित मां बेबी खातून ने जेल में बंद पूर्व पार्षद असलम पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया है।

 

कुरकुरे की मां ने पुलिस को बताया था कि असलम ने अपने भाई मो. आसिफ के सहयोग से उनके बेटे की हत्या 1.50 लाख रुपए सुपारी देकर कराई है। पुलिस इस मामले में जल्द ही कुछ और बड़ी कार्रवाई करने वाली है।

Related Articles