प्रभारी मंत्री की नियुक्ति : 49 जिलों में दी गई जिम्मेवारी .. देखें किस जिला में किसे मिला प्रभार


लखनऊ :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 49 जनपदों के लिए प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है, इनमें कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं।

कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या और आजमगढ़,

वित्त और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना को गोरखपुर और लखनऊ,

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को प्रयागराज बांदा, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य को झांसी कानपुर देहात,

गन्ना किसान और चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़ और इटावा,

पर्यटन और संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह को वाराणसी और बरेली,

पशुधन दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह को और संभल,

नंद गोपाल गुप्ता नंदी को कानपुर नगर और मिर्जापुर,

अनिल राजभर को गोंडा और मऊ, जितिन प्रसाद को मुरादाबाद और बाराबंकी,

राकेश सचान को बस्ती और फतेहपुर,

अरविंद कुमार शर्मा को आगरा और सिद्धार्थ नगर,

योगेंद्र उपाध्याय को सहारनपुर और फर्रुखाबाद,

आशीष पटेल को लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर,

संजय निषाद को बहराइच और औरैया का,

नितिन अग्रवाल को प्रतापगढ़ और बलरामपुर,

कपिल देव अग्रवाल को बिजनौर और हापुड़ का,

रविंद्र जायसवाल को सोनभद्र और गाजीपुर का,

संदीप सिंह को मथुरा और कासगंज का,

गुलाब देवी को बदायूं,

गिरीश चंद्र यादव को अंबेडकरनगर और अमेठी का,

धर्मवीर प्रजापति को जालौन का,

असीम अरुण को गाजियाबाद और हाथरस का,

जेपीएस राठौर को रामपुर और हरदोई का,

दयाशंकर सिंह को उन्नाव और देवरिया का,

नरेंद्र कश्यप को शाहजहांपुर और चित्रकूट का,

दिनेश प्रताप सिंह को जौनपुर और महोबा का,

अरुण कुमार सक्सेना को बुलंदशहर का,

दयाशंकर मिश्र दयालु को बलिया और महाराजगंज का,

मयंकेश्वर सिंह को सीतापुर का,

दिनेश खटीक को शामली का,

संजीव गौड़ को चंदौली का,

बलदेव औलख को पीलीभीत का,

अजीत सिंह पाल को फिरोजाबाद का,

जसवंत सैनी को बागपत का,

रामकेश निषाद को ललितपुर,

मनोहर लाल मन्नू कोरी को हमीरपुर,

संजय गंगवार को अमरोहा,

बृजेश सिंह को गौतम बुद्धनगर,

केपी मलिक को एटा का,

सुरेश राही को कौशांबी का,

सोमेंद्र तोमर को मुजफ्फरनगर का प्रभारी

इसके अलावा अनूप प्रधान बाल्मीकि को मैनपुरी का, प्रतिभा शुक्ला को रायबरेली का, राकेश राठौर को श्रावस्ती का, रजनी तिवारी को कन्नौज का, सतीश शर्मा को कुशीनगर का, दानिश आजाद अंसारी को भदोही का, विजय लक्ष्मी गौतम को संत कबीर नगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

Related Articles