रांची। जेपीएससी द्वारा चयनित 26 वेटनरी डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री के हाथों से नियुक्ति पत्र पाकर चिकित्सक काफी खुश नजर आये। पशुपालकों के पशुओं का बीमा कराने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द सरकार निर्णय लेगी। रांची प्रोजेक्ट भवन में कृषि विभाग द्वारा बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना अंतर्गत सूचीबद्ध कार्यकारी एजेंसियों और पशुधन आपूर्तिकर्ताओं के साथ एमओयू सह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें कही।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमलोगों ने कृषि क्षेत्र पर फोकस किया है। 32 वर्षों के बाद इस राज्य में पहली बार कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति हुई। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में किसान भगवान भरोसे हैं। हमारी सरकार ने बजट में 4000 करोड़ का प्रावधान किया है, जिससे राज्य के किसानों के बीच विभिन्न योजनाओं को चला कर लाभ पहुंचाया जा सके।

वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17 कृषक पाठशाला को संचालित करने के लिए विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों के साथ मंगलवार को एमओयू किया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 तक के 26 कृषक पाठशाला के लिए कार्यकारी एजेंसियों का चयन आने वाले समय में किया जाएगा. इसी तरह वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए चयनित 57 कृषक पाठशालाओं को संचालित करने के लिए एजेंसियों का चयन आने वाले समय में किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...