रांची। झारखंड लैंड स्कैम मामले में एक और IAS अधिकारी ED के राडार पर है। जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच का सिलसिला बढ़ाते हुए ईडी ने बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में सर्वे किया। ईडी के अधिकारी बर्लिन अस्पताल की जमीन से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। जानकारी के अनुसार, अस्पताल की जमीन प्रीति कुमार के नाम पर है। प्रीति कुमार राज्य के एक बड़े आइएएस अधिकारी की पत्नी हैं। ईडी ने अस्पताल की जमीन के कागजात और नक्शे की भी जांच की। इसके अलावा जांच एजेंसियों ने अस्पताल की जमीन अमीन से मापी भी करवा रही है।

ईडी को सूचना मिली है कि उक्त जमीन की प्रकृति बदलकर उसकी खरीद-बिक्री हुई है और उस जमीन पर बर्लिन अस्पताल का निर्माण कराया गया है। जमीन घोटाले में गिरफ्तार बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद ने ही उक्त जमीन के बारे में जानकारी दी थी। बड़गाईं अंचल का खाता संख्या 54, प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्ठा जमीन गलत तरीके से खरीदी गई। जमीन की खरीद भी बाजार मूल्य से काफी कम पाई गई। पहले उक्त जमीन को डॉ. नलिनी रंजन सिन्हा व ऊषा सिन्हा ने खरीदा था। बाद में इसे प्रीति कुमार व टीएम ठाकुर ने खरीद लिया।

जानकारी के मुताबिक, आईएएस की पत्नी प्रीति कुमार के द्वारा खरीदी गई जमीन के परचेजर डॉ. नलिनी रंजन सिन्हा, उषा सिन्हा थीं. बाद में प्रीति कुमार और टीएम ठाकुर ने जमीन की खरीद की. इसके बाद टीएम ठाकुर ने जमीन का सरेंडर रजिस्टर डीड के जरिए कर दिया. इस जमीन की खरीद 1 करोड़ में की गई जबकि जमीन कीमत कई करोड़ आंकी गई है, उसी जमीन पर अस्पताल का निर्माण भी कराया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...