रांची : राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के श्रीनिवासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अवैध खनन मामले की जांच कर रही ईडी ने गृह विभाग को पत्र लिखकर के श्रीनिवासन पर अब तक दर्ज मामलों का ब्योरा मांगा है, ताकि उनके विरुद्ध मनी लाॅन्‍ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जा सके।

ईडी ने पत्र की कॉपी पुलिस मुख्यालय व झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को भी दी है। ईडी ने सीबी से पूछा है कि अगर के श्रीनिवासन पर पूर्व में कोई प्राथमिकी दर्ज है, तो उसका ब्योरा, कॉपी, चार्जशीट आदि उपलब्ध कराएं।

इधर, एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, आईएएस के श्रीनिवासन के विरुद्ध किसी भी तरह का कोई मामला एसीबी में दर्ज नहीं है। बता दें कि के श्रीनिवासन हाल ही में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव पद से हटाए गए हैं। उन पर कैबिनेट में हुए फैसलों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। इस मामले में उन्होंने सरकार से मई व जून महीने में भेजे गए किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया था। इसके बाद ही उन्हें हटा दिया गया। वर्तमान में वह अपने पदस्थापन का इंतजार कर रहे हैं।

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से पहले के श्रीनिवासन खान एवं उद्योग विभाग के सचिव थे। उस वक्त उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार से संबंधित आधा दर्जन से अधिक

शिकायतें झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

(एसीबी) में पहुंचीं थीं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...