एक और इनकाउंटर: पुलिस की गाड़ी पलटी, आरोपी पुलिस की राइफल छीनकर हो रहा था फरार, पुलिस ने मार दी गोली, इनकाउंटर की यही कहानी…

Another encounter: Police car overturned, the accused was trying to escape after snatching the police rifle, police shot him, this is the story of the encounter...

Encounter News: ASI संतोष कुमार के हमलावर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। आरोपी पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश कर रही था। बिहार के मुंगेर से ये बड़ी खबर आयी है। एनकाउंटर में आरोपी के पैर में गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक मुंगेर में एक झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला किया था।

 

धारदार हथियार से किए गए हमले में मुफस्सिल थाना के ASI संतोष सिंह घायल हो गए थे। बाद में पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक मुंगेर में होली के मौके पर हंगामा और मारपीट कर रहे युवकों को समझाने के लिए पुलिस की टीम गई हुई थी। इसी दौरान उन्होंने एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया और उनका सिर फोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से पुलिस अधिकारी भी बेहोश हो गए।

 

उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बाद में इलाज के दौरान उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ASI संतोष रोहतास के रहने वाले थे। मुंगेर के एसपी इमरान मसूद ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम का अचानक एक्सीडेंट हो गया।

 

रास्ते में बकरी आ जाने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी। इस दौरान थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। इसी दौरान गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव जो कि उसी वाहन में था, उसने एक पुलिसकर्मी की राइफल छीनी और भागने का प्रयास किया।

 

उसने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। फिलहाल उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles