आजमगढ़। आजमगढ़ में छात्रा की मौत मामले में प्रिंसिपल व शिक्षक की गिरफ्तारी पर यूपी में बवाल मच गया है। स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में केंद्रीय और राज्य बोर्डों से संबद्ध उत्तर प्रदेश के सभी निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने यह फैसला लिया है। निजी स्कूलों के सभी छात्रों और अभिभावकों को 8 अगस्त को स्कूल बंद होने के संबंध में अपने-अपने स्कूलों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

दरअसल रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व कक्षाध्यापक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को परिजनों ने एसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने प्रधानाचार्य सोनम मिश्र और कक्षाध्यापक अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा के परिवार ने दावा किया कि उसने प्रिंसिपल और शिक्षक द्वारा ‘लगातार उत्पीड़न’ से परेशान होकर यह कदम उठाया। इधर सोमवार को कोर्ट से दोनों को जमानत नहीं मिली. प्रिंसिपल और क्लास टीचर की गिरफ्तारी के चलते कई प्राइवेट स्कूल प्रिंसिपल और क्लास टीचर के पक्ष में आ गए हैं।

मंगलवार को प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है। उधर, छात्रा के परिजनों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को 9 अगस्त को स्कूल न भेजें। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन, प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ प्रदर्शन में उनके साथ खड़े हों. छात्रा के परिजनों का कहना है कि आज को उनकी बेटी के साथ हुआ है वो किसी के साथ भी हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...