रांची : झारखंड की उप राजधानी दुमका की बेटी अंकिता की मौत की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं। घटना के विरोध में भारी संख्या में महिला पुरुष सड़क पर उतरे थे। बाजार स्वता बंद है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग अंकिता के हत्यारे के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। वही किसी अनहोनी से निपटने के लिए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को पुलिस समझाने का प्रयास कर रही है। इसमें कई बार पुलिस का लोगों के साथ बहस भी हुई।

नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमारी का रांची स्थित रिम्स में शनिवार देर रात मौत हो गई। बीते मंगलवार को इंटर की छात्रा अंकिता को आरोपी शाहरुख ने इसलिए आग के हवाले कर दिया था क्योंकि पीड़ित छात्रा ने दोस्ती करने से इंकर कर दिया था। आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। आरोपी कई दिनों से पीड़िता को परेशान कर रहा था। मंगलवार को जब छात्रा अपने घर में सोई हुई थी। इसी दौरान शाहरुख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल डाल माचिस जलाकर उसे आग के हवाले कर दिया। आनन-फानन में उसे दुमका हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...