रांची। झारखंड में मध्याह्न भोजन को लेकर आये दिन कुछ ना कुछ शिकायतें आती रहती है। कहीं मध्याह्न भोजन बनता नहीं… कहीं बनता है तो बच्चों को मिलता नहीं..। कभी हड़ताल तो कभी आवंटन, तो कभी कुछ और…लेकिन अब ऐसी बहानेबाजी नहीं चलेगी। शिक्षा मंत्री ने दो टूक कहा है कि अगर एक भी दिन मध्याह्न भोजन बंद हुआ, तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (Block Education Extension Officer)का दो दिन का वेतन कटेगा।

सोमवार को शिक्षा मंत्री ने विभागीय अफसरों के साथ शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान मध्याह्न भोजन को लेकर शिक्षा मंत्री का रुख काफी कड़ा रहा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हर स्कूल में मध्याह्न भोजन बने और हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन मिले, ये सुनिश्चित होना चाहिये। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मध्याह्न भोजन नहीं मिलने और बंटने पर अब जिम्मेदारी तय होगी।

बच्चों को समय पर मध्यान भोजन मिले इसके लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए बीईओ को जिम्मेदारी दी है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अपने क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों के मध्यान्न भोजन सुनिश्चित कराने का काम करेंगे। यदि एक दिन भी मध्यान्न भोजन किसी स्कूल में नहीं मिला तो उस प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का 2 दिन का वेतन दंड स्वरूप काट लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन के लिए अब एसएमसी नहीं, बल्कि बीईईओ जिम्मेदार होंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...