रांची आंगनवाड़ी सेविका सहायिका कि लंबे समय से की मांग पूरी आज पूरी हो गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका चयन एवम मानदेय नियमावली 2022 को मंजूरी दे दी। कुल 43 प्रस्तावों में से आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की मानदेय बढ़ोतरी प्रमुख मांगों में से एक है। आंगनवाड़ी सेविका सहायिका लंबे समय से मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रही थी।

मंत्रिपरिषद की बैठक में मुहर लगते ही राज्यभर आंगनवाड़ी सेविका सहायिका प्रोजेक्ट भवन पहुंच गई। ढोल नगाड़े और पारंपरिक नाच गान के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके कैबिनेट के मंत्रियों का स्वागत किया। “हेमंत भैया जिंदाबाद” के नारे लगे। होली दीपावली का माहौल आज फिर देखने को मिला। आपको बता दे की सितंबर माह के शुरुवात से ही एक के बाद एक हेमंत सोरेन ने कर्मचारी हित में कई फैसले लिए है। जिसका राज्यभर में स्वागत हो रहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...