...और दारोगा जी गंजी-तौलिया में ही थाने में बैठ गये, फरियाद लेकर पहुंची महिलाएं दारोगा के कपड़े देखकर रह गयी सन्न

कौशांबी। दारोगा जी ने पूरे पुलिस महकमे को शर्मिंदा कर दिया है। थाने में महिला फरियाद लेकर आयी, तो दारोगा गंजी-गमछा पहनकर ही महिला के सामने बैठ गये। इस प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामला यूपी के कौशांबी का है। इधर वायरल वीडियो पर एडिश्नल एसपी ने जांच के आदेश दे दिये हैं। पुलिस कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी का है। बताया जा रहा है कि बालकमऊ गांव में घरेलू विवाद को लेकर तीन महिलाएं चौकी पहुंची थीं। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज राम नारायण सोनकर महिलाओं के सामने बनियान और गमछा पहनकर आ गए। इसके बाद वो अपने ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर महिलाओं से बातचीत करने लगे। हालांकि, महिलाएं ऐसी हालत में चौकी इंचार्ज को देखकर सन्न रह गईं।

मगर, अपनी समस्या सुनाना उनकी मजबूरी थी, इसलिए उन्होंने हिचकिचाते हुए अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज को सुनाई। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो पिछले हफ्ते का है लेकिन सोमवार को वायरल हुआ है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story