अमेरिका ने रचा इतिहास: वनडे क्रिकेट में सबसे छोटे स्कोर का सफल बचाव, 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा!

अमेरिका की क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो अब तक दुनिया की कोई भी बड़ी टीम नहीं कर सकी थी। ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अमेरिका ने महज 122 रन के लक्ष्य का बचाव कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन का बचाव किया था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड अमेरिका के नाम हो गया है।
कैसे अमेरिका ने किया नामुमकिन को मुमकिन?
आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के इस मुकाबले में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में 122 रन बनाए। यह स्कोर बेहद मामूली लग रहा था और ओमान की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन अमेरिकी गेंदबाजों ने ऐसी घातक गेंदबाजी की कि पूरा मैच पलट गया।
नोस्टुश केंजीगे का कहर, ओमान 65 पर ढेर!
अमेरिका के स्टार स्पिनर नोस्टुश केंजीगे ओमान की बल्लेबाजी पर कहर बनकर टूटे। उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ओमान के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उनका बॉलिंग इकोनॉमी 1.50 का रहा, जो किसी भी स्पिनर के लिए बेहद प्रभावशाली माना जाता है। इसके अलावा, मिलिंद कुमार और याशिर मोहम्मद ने भी 2-2 विकेट झटके।
ओमान का शर्मनाक प्रदर्शन
ओमान की टीम 122 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह नाकाम रही और महज 65 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जबकि सिर्फ एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका।
अमेरिका का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
अमेरिका ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटे स्कोर 122 रन का बचाव करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। इस जीत के साथ अमेरिका ने भारतीय टीम का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जब 1985 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 125 रन का बचाव किया था।
इस शानदार प्रदर्शन ने अमेरिका को वनडे क्रिकेट की दुनिया में नई पहचान दिला दी है और क्रिकेट प्रेमियों को यादगार लम्हा दिया।