भागलपुर ट्रेन में सफर करते अजब गजब की घटना है तो आपने सुनी होगी। बिहार में यात्रियों के साथ उनके सामान, उनकी साइकिल, बाइक यहां तक कि पशुओं के चारा तक ले जाते दिख जाते हैं। परंतु भागलपुर से जो तस्वीर सामने आ रही है वो बिल्कुल अनोखी है जब पैसेंजर ट्रेन में इंसान के साथ साथ एक सांड भी सवारी करता दिख रहा है।

क्या है मामला

जमालपुर से साहिबगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सांड सवारी कर रहा था। वीडियो 2 दिन पहले का है जो काफी वायरल हो रहा है। भागलपुर जिले की मिर्जा चौकी स्टेशन पर सांड को कुछ लोगों ने ट्रेन पर चढ़ा दिया और रस्सी से बांध दिया। अपनी बोगी में सांड को देखकर यात्री दहशत में नजर आए परंतु मजबूरी ऐसी की सफर करने पर मजबूर होना पड़ा।

ट्रेन में सवारी करता

मजाक मस्ती में लोगों ने चढ़ाया

2 अगस्त को जमालपुर से साहिबगंज जा रही ईएमयू ट्रेन मिर्जा चौकी स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो कुछ शरारती लोगों ने स्टेशन पर घूम रहे सांड को ट्रेन पर चढ़ा दिया। इतना ही नहीं उन लोगों ने इस सांड को सीट के हैंडल से रस्सी में बांध दिया। बोगी में बैठे-बैठे पैसेंजर यह सब नजारा देखते रहे लेकिन डर के मारे किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। कुछ देर के लिए पैसेंजर में अफरा-तफरी मच गई और लोग सीट छोड़कर दूसरे बोगी की तरफ भागने लगे।

सांड की साहेबगंज में उतारने को कहा

बताया जाता है की सांड को देखकर सांड के करीब आने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। परंतु एक रिटायर्ड सैनिक ने सांड की रस्सी खोलकर उसे अगले स्टेशन पर उतार दिया। वीडियो में एक यात्री ने बताया कि मिर्जा चौकी स्टेशन पर 10-12 संख्या में कुछ लोग आए थे और जबरदस्ती सांड को इस बोगी में बांध पर चले गए। साथ ही कहा कि साहिबगंज में उतार देना। यात्रियों ने इस घटना के लिए रेलवे प्रशासन को दोषी ठहराया।

ट्रेन में जानवर ले जाने के क्या है नियम

ट्रेन में जानवर को ले जाने के लिए ट्रेन ने कुछ नियम बना रखे हैं। आप अपने पालतू डॉगी को अपने साथ केवल फर्स्ट क्लास में ही ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए सह यात्रियों की अनुमति और निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ता है। रेलवे के नियमों के अनुसार पालतू जानवरों को किसी भी कंडीशन में स्लीपर, चेयर कार या एसी बोगी में नहीं ले जाया जा सकता है। हाथी ,घोड़ा, ऊंट,बकरी भी ले जा सकते हैं। इसके लिए रेलवे में बुकिंग करानी पड़ती है। जिसके लिए भुगतान करना होता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...