धनबाद: निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा मच गया, जब परिजनों ने मरीज की मौत के बाद उसका किडनी निकाल लेने का आरोप अस्पताल पर लगा दिया। बवाल बढ़ता देख इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिये हैं। दरअसल सिंदरी निवासी 22 वर्षीय साहिल सिद्दकी की मौत के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया। आरोप था कि उसके शव के साथ छेड़छाड़ किया गया है और उसकी किडनी निकाली गयी है।

साहिल के कमर के पास काफी छेद हो गया था। परिजनों ने इसे लेकर हंगामा शुरू कर दिया। दूसरी ओर कुछ अस्पताल कर्मियों का कहना है कि मोर्चरी में रखने के दौरान चूहों ने कुतर दिया है। पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं। अब जांच के बाद बाद पता चल जाएगा कि आखिर मामला क्या है। युवक सोमवार दोपहर लगभग 3:00 बजे बीआईटी मोड़ के पास असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गया था। घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया था। आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच लाया गया। इमरजेंसी के डॉक्टरों ने जांच करके युवक को मृत घोषित कर दिया।

बाद में युवक के शव को पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया। सुबह में जब पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई शुरू हुई। तब घरवालों को युवक के शव पर नजर पड़ी। कमर के पास गहरा जख्म देकर घरवाले सकते में आ गए। घरवालों का कहना है जब अस्पताल लेकर आया था, इस प्रकार का कोई जख्म नहीं था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक के शव से किडनी निकाल ली गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...