रांची 25 जून 2022 पुरानी पेंशन बहाली के मद्देनजर 26 जून को होने वाली पेंशन जयघोष महासम्मेलन में शामिल होने राज्य भर के nps कर्मी अपने अपने घरों से निकल कर रांची कूच कर चुके है।

बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होने वाली पेंशन महासम्मेलन में शामिल होने आने वाले NPS कर्मी का उत्साह देखने लायक है।

संथाल परगना की तरफ से आने वाली ट्रेन वनांचल एक्सप्रेस,दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,मौर्य एक्सप्रेस,एवम अन्य सभी ट्रेनें खचाखच NPS कर्मियों से भरी है।

अलग अलग जिलों से होकर रांची पहुंचने वाली सभी ट्रेनों का यही हाल है।सिर्फ ट्रेन ही नही ,सड़क मार्ग से पहुंचने वाले NPS कर्मी बस और प्राइवेट गाड़ियों से भी रांची पहुंचने वाले का भी तांता लगा है।

गोड्डा से रांची पहुंचने वाली सभी बस पर सिर्फ और सिर्फ महासम्मेलन में शामिल होने वाले NPS कर्मी सवार थे।गोड्डा से सभी बसी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सभी NPS कर्मियों की पुरानी पेंशन से संबंधित गगनभेदी नारों से ट्रेन, स्टेशन और सड़क मार्ग गुंजायमान है

तड़के सुबह से सभी NPS कर्मी रांची की धरती पर उतरेंगे और रांची की सड़को पर अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को मजबूत करेंगे

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...