झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: 4 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी, 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा, जानिए अपने जिले की जानकारी

Heavy rain alert in Jharkhand: Yellow alert issued till August 4, wind speed may reach 30-40 km/hr, know the details of your district

राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में बीते कल जोरदार बारिश हुई, वहीं आज भी कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान है कि 1 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा के साथ साथ निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, और खूंटी के कई हिस्सं में भारी बारिश होने की संभावना है.

30-40 Km/h की रफ्तार से चलेगी हवा

इसके साथ ही इन जिलों में मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में यह स्थिति 4 अगस्त तक बनी रहेगी.

वहीं राज्य में कहीं कहीं पर गर्जन और तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. हवा की रफ्तार करीब 30-40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है.  ये सिलसिला 4 अगस्त तक जारी रहेगा.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में रांची समेत कई जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. जबकि कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक बारिश धनबार में 140.0 मिमी दर्ज की गई.

1 जून से अब तक 50% हुई है राज्य में बारिश

गौरतलब है कि झारखंड में एक जून से 31 जुलाई तक 760.7 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है. जबकि इस अवधि में झारखंड में सामान्य बारिश 508.2 मिमी होती है.  राज्य में अब तक सामान्य से 50 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.

Related Articles