वाराणसी: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. कई दिनों से फरार चल रहे भोजपुरी सिंगर समर सिंह को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र से बीती रात समर सिंह को गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की मौत को सुसाइड नहीं मर्डर बताया है और इसका जिम्मेदार समर को ठहराया है।

समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से फरार चल रहा था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई तेजी से कर रही है. आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दुबे को मृत पाया गया था. उनका शव पंखे लटका हुआ मिला था. आकांक्षा भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ रिलेशनशिप में थीं।

मां बोलीं- समर सिंह को फांसी हो

एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की हत्या होने का शक जताया है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से समर सिंह को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई थी. आजतक से बातचीत में उनकी मां ने कहा था, ‘मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था. कहता था खाली मेरे साथ काम करो.’

आकांक्षा और समर सिंह लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप हुआ होगा, जिसकी वजह से आकांक्षा डिप्रेशन में चली गई होंगी और सुसाइड किया होगा. पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले आकांक्षा और समर एक पार्टी में गए थे. 25 मार्च की शाम को जब आकांक्षा बर्थडे पार्टी में जाने के लिए निकली थीं तब काफी खुश थीं. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो एक्ट्रेस ने मौत को गले लगाया, इस राज से पर्दा उठना अभी बाकी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...