नयी दिल्ली। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लाइट के टिकट के दाम कम हो सकते हैं। एयरलाइंस ने गुरुवार को फ्यूल चार्ज (Fuel Charge) हटाने की घोषणा की है। Indigo Airlines के मुताबिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट ये 4 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है। इस छूट के बाद टिकट की कीमतों में 1000 रुपये तक की कटौती हो सकती है।

विमान कंपनी इंडिगो ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा है कि Indigo Airlines को फ्यूल सरचार्ज हटाने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर आज से लागू हो गया है। एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि हाल ही में हवाई ईंधन या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती किए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है।

एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद बीते साल अक्टूबर 2023 में इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज लगाया था. कंपनी ने जेट फ्यूल की बढ़ती कीमतों से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए ये फैसला किया था. ये फ्यूल सरचार्ज एयरलाइंस के यात्रियों को सफर की दूरी के हिसाब से करना होता था, लेकिन अब उन्हें इस चार्ज से निजात मिल गई है और इसके हटने के बाद Indigo Flight से सफर करने वालों के लिए टिकट सस्ता हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...