गिरिडीह । जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों का गुस्सा चरम पर है। घटना के खिलाफ बगोदर, बिरनी और सरिया थाना क्षेत्र के एक समुदाय के लोगों में रोष है. इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. बुधवार को लोगों के द्वारा तीनों प्रखंडों में मशाल जुलूस निकालकर घटना पर एतराज जताया गया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

क्या है मामला

मालूम हो कि बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 मई की रात एक कुएं में नाबालिग मिली थी. उसे कुआं से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद नाबालिग के परिजनों ने बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्त के खिलाफ गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इसमें एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या की इस वारदात से इलाके में उबाल है और लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का विरोध किया जा रहा है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने भी घटना का विरोध किया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की छानबीन और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मशाल जुलूस कार्यक्रम में राजू सिंह, पटेल बजरंगी, विवेक भागवत, समय सिंह, शशि महतो, सचिन मंडल एवम काफी संख्या में लोग शामिल थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...