गढ़वा। जिले के तीन उत्कृष्ट स्कूलों में मानदेय पर नियुक्त कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है। उत्कृष्ट स्कूलों में फ्रोंटलाइन कम्पनी एवं शिक्षा विभाग के बीच MOU के तहत सफाईकर्मी, माली व सिक्युरिटी गार्ड की तैनाती की गयी है। कंपनी के साथ अनुबंध के बाद 17 कर्मचारियों की नियुक्ति तो कर दी गयी, लेकिन 5 महीने से इन कर्मचारियों को मानदेय नहीं मिल रहा है। इधर मानदेय को लेकर कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

दरअसल गढ़वा जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों राजकीयकृत रामासाहु प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी उच्च विद्यालय में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए राज्य सरकार ने फ्रोंटलाइन कम्पनी के साथ अनुबंध कर कर्मचारियों को दैनिक वेतन के आधार पर नियुक्त कराया। नियुक्ति के बाद से फ्रोंटलाइन कम्पनी ने पिछले 5 महीने से मानदेय नहीं दिया है। इस संदर्भ में झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार से मिलकर एक ज्ञापन पत्र सौंपा है।

फ्रोंटलाइन कम्पनी के अन्तर्गत कार्यरत कर्मी मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी ने अपनी समस्याओं को ज्ञापन पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि गढ़वा जिले में अवस्थित तीनों उत्कृष्ट विद्यालयों राजकीयकृत रामसाहु प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा, राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा एवं कस्तूरबा गाँधी उच्च विद्यालय गढ़वा में सत्रह कर्मचारी विभिन्न पदों (जैसे – सफाईकर्मी, माली एवं सुरक्षा प्रहरी )पर कार्यरत हैं।

सभी को जुलाई महीने तक का ही मानदेय मिल सका है. पाँच महीने बीतने को हैं, अभी तक मानदेय का कोई अता- पता नहीं है। कर्मियों ने कहा कि उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब तो ऐसी स्थिति हो गई है कि वो इस नौकरी को छोड़ कर दैनिक मजदूरी करने को मजबूर हो रहे हैं। मानदेय नहीं मिलने से परेशान कर्मियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा एवं झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगायी है।

ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया और कहा कि सभी सबंधित फ्रोंटलाइन कम्पनी के वरीय अधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एवं लिखित पत्र देकर इस संवेदनशील मुद्दे पर संज्ञान लेने का अवश्य आग्रह किया जायेगा। यथाशीघ्र बकाये मानदेय भुगतान की पहल का आश्वासन दिया गया है।

ज्ञापन सौंपने वालों में राजकीयकृत रामासाहु प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी शंकर सिंह, अजय कुमार रजक, सुरेंद्र प्रजापति, सफाईकर्मी मिथिलेश कुमार चंद्रवंशी, धर्मेंद्र राम, माली गणेश राम, राजकीयकृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी कमलेश कुमार, शीला देवी, सफाईकर्मी कलावती देवी, कमला देवी, गार्डेनर ज्ञांती देवी, कस्तूरबा गाँधी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी गुड्डी कुमारी, सरिता देवी, किरण कुमारी, सफाईकर्मी प्रतिमा देवी, अनूपा देवी एवं गार्डेनर कौशल्या देवी उपस्थित थे और शेष का नाम हस्ताक्षरित है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...